पटरी पर से उतरी मालगाड़ी, मध्य रेलवे हुई हलकान

दिवा स्टेशन में मालगाड़ी के डब्बे पटरी पर से उतर जाने के कारण मध्य रेलवे में रेल सेवा प्रभवित हुई है। रेल सेवा प्रभावित होने के कारण पीक ऑवर में यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मुंबई की तरफ जाने वाली तेज लोकल मार्ग पर यह घटना घटने से सभी तेज गाड़ियों को धीमी मार्ग पर डाइवर्ट कर दिया गया। इस घटना से मध्य रेलवे के 60 फेरी को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेने आधे घंटे की देरी से चल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें : लोकल ट्रेन के महिला डब्बो में लगेंगे टॉकबैक्स

मुंबई की तरफ जाने वाली जल्द मार्ग पर दिवा स्टेशन के समीप शाम को लगभग 4:30 बजे मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के उतरने के कारण कई तेज लोकल ट्रेने अपने जगह पर ही खड़ी हो गयी नतीजतन कई यात्रियों ने पैदल ही चल कर दूसरे स्टेशन पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : ...जब ट्रेन को लगाना पड़ा धक्का

मालगाड़ी उतरने के बाद मध्य रेलवे की तरफ से तत्काल राहत का कार्य शुरू कर दिया। मालगाड़ी को रात 8:30 बजे तक हटा लिया गया। बावजूड इसके समाचार लिखे जाने तक गाड़ियों का परिचालन सामान्य नहीं हुआ था। कई यात्री लोकल ट्रेन के लेट लतीफी से हलकान रहें।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़