Advertisement

लोकल ट्रेन के महिला डब्बो में लगेंगे टॉकबैक्स


लोकल ट्रेन के महिला डब्बो में लगेंगे टॉकबैक्स
SHARES

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदातें बढ़ गई है। महिलाओं के साथ अश्लिल हरकतें, छेड़छाड़ जैसी वारदातों की संख्या में बढ़ोत्तरी होते देख अब रेलवे प्रशासन इस ओर एक कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने  रेलवे के महिला डब्बो में टॉकबैक सिस्टम लगाने का फैसला किया है।

क्या है टॉकबैक सिस्टम

लोकल ट्रेन के दरवाजों पर एक बटन लगाया जाएगा जिसके साथ एक स्पीकर भी लगा होगा, महिला जैसे ही बटन दबाएगी वैसे ही गार्ड के पास इसकी जानकारी मिल जाएगी। बटन दबाने के बाद महिला को स्पीकर अपने ट्रेन के बारे में जानकारी देनी होगी , जानकारी मिलते ही गार्ड घटना स्थल पर पहुंच जाएगा।

अगले डेढ़ सालों में लगाया जाएगा टॉकबैंक सिस्टम

आनेवाले डेढ़ सालों में वेस्ट्रर्न रेलवे के लोकल ट्रेनो में इस सिस्टम को पूरी तरह से स्थापित कर दिया जाएगा। फिलहाल 16 लोकल में महिलाओं के डब्बे में 50 सीसीटीवी लगाए गए है। और आगे आनेवाले समय में डब्बो में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें