Advertisement

...जब ट्रेन को लगाना पड़ा धक्का


...जब ट्रेन को लगाना पड़ा धक्का
SHARES

वैसे तो आपने कई बार सड़कों पर ख़राब पड़ गई गाड़ी को धक्के लागाते हुए देखा होगा या फिर खुद धक्का लगाया होगा, लेकिन जरा सोचिये अगर ट्रेन को धक्का लगाना पड़ जाए तो क्या होगा? इस प्रकार की एक घटना घटी मुंबई सेट्रल रेलवे स्टेशन पर। मामला गुरूवार शाम का है, जब 16 कोच वाली मुंबई सेंट्रल-लखनऊ सुविधा एक्सप्रेस (82907) गलती से सिग्नल जंप करके आगे चली गई, फिर इस ट्रेन को 40 रेलवे स्टाफ ने धक्का लगाकर डेड-एंड से पीछे खिसकाया। इसकी वजह से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।

यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो से शाम को जब 7:45 बजे चली तो यह स्लो ट्रैक पर थी लेकिन इसे फास्ट ट्रैक पर मूव किया जाना था लेकिन गलती से यह सिग्नल से आगे चली गयी।

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए मुंबई डिविजन के रेलवे मैनेजर मुकुल जैन ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर ने लाल सिग्नल के चालू होने का इंतजार नहीं किया। लोको पायलट ने गाड़ी नहीं रोकी और इंजन नॉन-ओएचई एरिया में चला गया जहां पटरी नहीं थी।

जैन ने आगे बताया कि ट्रेन का पिछला हिस्सा प्लेटफॉर्म के डेड-एंड की तरफ था, इसलिए ट्रेन के यात्रियों को नुकसान पहुंचाने का रिस्क नहीं लिया जा सकता था इसीलिए ट्रेन को धक्का लगाकर वहां से हटाना पड़ा। 

जैन ने मामले की जांच शुरू होने की भी बात कही।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें