बोरीवली से मालवण के लिए मंगलवार से शिवशाही बस सेवा !

शहर एसटी महामंडल की ओर से शिवशाही बस सेवा मुंबई – कोल्हापूर और मुंबई- गोवा के लिए चलाई जा रही है , हालांकी अब एसटी महामंडल की ओर से शिवशाही बस सेवा आनेवाले मंगलवार से बोरीवली से मालवण के लिए भी शुरु की जाएगी। नये साल में इस बस की सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।

...और वाशिंग मशीन में छुपे आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला

मुंबईकरो के लिए बोरीवली से मालवण जाने के लिए एसटी महामंडल ने नए साल के पहले मंगलवार से शिवशाही बस सेवा देने की शुरुआत करने जा रही है । दरअसल छुट्टियों के दिन कई लोग कोकण की ओर जाते है। जिसके कारण एसटी मंडल को उम्मीद है की इस शिवशाही बस सेवा को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।

मेट्रिमोनिअल साइट पर रिश्ता ढुंढनेवाले पढ़ ले ये खबर !

क्या होगी टिकट दरें

बोरीवली से मालवण के लिए एक फेरी की टिकट दर 600 रुपये होगी। शिवशाही बस पूरी तरह से एसी अनुकुलित है और इसके साथ ही इस बस में बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।

क्या है समय

बोरीवली से मालवण के लिए शिवशाही बस बोरीलली से रोज शाम 4.30बजे निकलेगी जोपनवेल, चिपलुन, ,रत्नागिरी , पावस, आडिवरे,नाटे,जैतापूर पडेल कैन्टिन ,जामसंडे कुणकेश्वर, देवगड मार्ग से होकर मालवण पहुंचेगी। तो वही मालवण से हर रोज ये बस शाम को 3 बजे निकलेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़