मेट्रिमोनिअल साइट पर रिश्ता ढुंढनेवाले पढ़ ले ये खबर !

पहली ही मुलाकात में लड़के ने की लड़की से एक लाख की ठगी !

मेट्रिमोनिअल साइट पर रिश्ता ढुंढनेवाले पढ़ ले ये खबर !
SHARES

अगर आप भी मेट्रिमोनिअल साइट पर रिश्ता ढूंढ रहे है तो ये खबर आप के लिए काफी काम की हो सकती है। दरअसल एक शख्स ने मेट्रिमोनियल साइट के जरिए एक लड़की से मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में वो लड़की के एक लाख रुपये की हिरे लगी अंगूठी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले मेें सुनिल उर्फ निखिल कृष्णा पेंढारी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने सुनील को 27 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।


कैसर पीड़ितों की मदद के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी !


पुराने प्रभादेवी परिसर में अपने परिवार के साथ रहनेवाली 34 वर्षीय फैशन डिजाइनन एक लड़़की की पहचान मेट्रिमोनियल साइट के जरिए 15 जून, 2017 आरोपी से पहचान हुई। आरोपी ने उस वक्त लड़की को अपना नाम आर्यन पटेल बताया और कहा की वो एक निजी कंपनी में उंचे पद पर कार्य करता है और वो उससे शादी करना चाहता है। एक महिने की बात चीत के बाद दोनों 11 जुलाई को खार, कार्टर रोड पर कैफे कॉफी डे में मुलाकात करने का फैसला किया।


दाऊद के नाम पर वसूली करने वाला गिरफ्तार


लड़की, लड़के से मिलने के लिए बेहद ही उत्साहीत थी। मुलाकात में सुनील ने लड़की से उसकी अंगूठी देखने के लिए मांगी और लड़की ने बिना किसी परहेज के उसे अंपनी अंगूठी अपने उंगली से निकालकर देखने के लिए दे दी। जिसेक बाद सुनील फोन का बहाना बनाकर शाप के बाहर चला गया और अपने साथ अंगूठी भी लेकर चला गया , आधे घंटे तक जब सुनील बाहर नहीं आया तो लड़की ने भी शॉप के बाहर उसे खोजा , जब उसे वह नही मिला तो उसे शक हुआ औन उसने इसकि शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें