कैसर पीड़ितों की मदद के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी !


कैसर पीड़ितों की मदद के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी !
SHARES

कैंसर पिड़ितों के मदद के नाम पर एक महिला के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का मामला जे जे मार्ग इलाके में सामने आया है। भारत में कैसर पिड़ितों की मदद के लिए न्यूयॉर्क से पार्सल भेजा गया है , लेकिन ये पार्सल कस्टम मे फंसा हुआ है और उसे छूड़ाने के लिए टैक्स भरने के नाम पर इस महिला से 4 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में जे जे मार्ग पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।


अजय देवगन के नाम पर २०० करोड़ की ठगी !


जे जे मार्ग इलाके में रहनेवाली सुमैया फैयाज मोमीन (38) से दो लोगों मे फेसबूक के जरीए दोस्ती की। दोनों ने परदेश में रहने के नाम पर सुमैया से दोस्ती की। इन दोनों मे महिला से कहा की उन्होने भारत में एड्स पिड़ितो के लिए कुछ पार्सल भेजा है लेकिन वह कस्टम में फंस गया है और उसे छूड़ाने के लिए उन्हे कुछ टैक्स भरने होगे। जिसके बाद महिला से दोनों ने अपने बैंक उकाउंट में 4 लाख रुपये भिजवा लिये।


सेक्स रैकेट में टीवी कलाकार गिरफ्तार !


पैसे मिलने के बाद दोनों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए, जिसके बाद महिला को शक हुआ और उसने इसकी शिकायत जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें