अजय देवगन के नाम पर २०० करोड़ की ठगी !


अजय देवगन के नाम पर २०० करोड़ की ठगी !
SHARES

हमारे देश में बड़े सितारों और नेताओं का नाम लेकर ठगी के कई मामलें सामने आए है। वही अब इस मामले में एक और नाम जुड़ गया है और वो है बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन। मॉडल और एक्ट्रेस अनारा गुप्ता पर अजय देवगन के नाम पर हजारों लोगों से करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अभिनेता अजय देवगन के नाम पर हजारों लोगों ठगी करने के आरोप में एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, इस गिरोह में मिस जम्मू रही अनारा गुप्ता का भी नाम आ रहा है।


तब्बू के साथ मेरा गाली-गलौज वाला रिश्ता हैः अजय देवगन


इलाहाबाद के सिविल लाइंस से इस गिरोह के फर्जी डायरेक्टर ओमप्रकाश यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया। इस गिरोह ने लगभग 45000 लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ओमप्रकाश के पास से मोबाइल, लैपटाप, आठ रजिस्टर और व्हाट्सएप पर अनारा गुप्ता से बातचीत का रिकॉर्ड भी बरामद हुआ है। हालांकी इस खुलासे के बाद अनारा गुप्ता फरार चल रही है।


एडवेंचरर फिल्म ‘एमजॉन ओबीजान’ का धमाकेदार ट्रेलर, जानवरों से लोहा लेता एक्टर देव!


कैसे करते थे ठगी
यादव और उसके अन्य साथियों ने ‘इम्पेरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला। जिसके बाद ये लोगों को झूठ बोलते थे की कंपनी अजय़ देवगन के साथ एक फिल्म बना रही है। फिल्म के बॉक्स आफिस पर आते ही कंपनी इनवेस्टर्स को 6 से 10 प्रतिशत तक हर हफ्ते शेयर देगी। जिसके कारण लोग इसमें इंवेस्ट करते थे।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें