बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से पश्चिम रेलवे ने वसूले 111 वसूले

बिना टिकट यात्रा करने और तय सीमा से अधिक सामान ले जाने और उसका भी बिल अदा न करने के दंडस्वरुप पश्चिम रेे यात्रियों से 11 करोड़ 16 लाख रूपये जुर्माने के रूप में वसूले। पश्चिम रेलवे मुंबई, भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा, रतलाम इन छह विभागों में मुफ्त यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पढ़ें: अब रेलवे प्लेटफॉर्म पर सामान बेचेंगे वैध फेरीवाले

पश्चिम रेल्वेचे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर ने बताया कि पश्चिम रेलवे इस तरह के अभियान को आये दिन जारी रखती है। अधिकारीयों के अनुसार जून महीने में जो कार्रवाई की गयी थी उसमें कुल 2 लाख 32 हजार ऐसे मामले दर्ज किये गये। इन मामलों में कार्रवाई स्वरूप 11 करोड़ 16 लाख रूपये पश्चिम रेलवे को मिले। यही नहीं पश्चिम रेलवे ने दलालों के खिलाफ कुल 220 बार कार्रवाई की, इस कार्रवाई में 187 यात्रियों से 27 आरक्षित टिकट हस्तांतरित करते हुए पकड़े गये। इनके पास से 30 हजार 950 रूपये दंड के रूप में वसूला गया। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर से 607 फेरीवालों और 209 गर्दुल्लों पर कार्रवाई कर इन्हें रेलवे परिसर से बाहर किया गया। 153 ऐसे लोग हैं जिन्होंने दंड नहीं भरा तो इन्हें जेल में डाल दिया गया।

पढ़ें: पश्चिम रेलवे के यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा, रेलवे ने किया यह उपाय

अगली खबर
अन्य न्यूज़