Advertisement

अब रेलवे प्लेटफॉर्म पर सामान बेचेंगे वैध फेरीवाले

अधिकृत फेरिवाले उन स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर सामान बेच सकते है जहां से मेल या एक्सप्रेस गाड़ी यानी की लंबी दूरी की गाड़ी जाती हो।

अब रेलवे प्लेटफॉर्म पर सामान बेचेंगे वैध फेरीवाले
SHARES

अनधिकृत फेरीवालों  को रोकने के लिए रेलवे ने अब एक नया उपाय ढूंढ निकाला है।  मध्य रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस गाड़ीयां जानेवाले स्टेशऩों पर लाइसेंस धारक फेरिवालों को सामान बेचने की सविधा देने जा रही है। रेलवे ने इस सेवा का नाम " अधिकृत फेरिवाले" रखा है।    अधिकृत फेरिवाले उन स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर सामान बेच सकते है जहां से मेल या एक्सप्रेस गाड़ी यानी की लंबी दूरी की गाड़ी जाती हो। 

सेंट्रल रेलवे ने CSMT, LTT  स्टेशनों पर ये सुविधा शुरु करने जा रही है।   इस कार्य के लिए 180 लोगों को नियुक्त किया जाएगा। जिन फेरिवालों को स्टेशनों पर बैठने दिया जाएगा वह अपने यहां एक कर्मचारी की नियुक्त करेंगे और वही कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों में बैठे यात्रियों को सामान बेचेगा।  फेरिवालों को गाड़ियों के अंदर  सामान बेचने पर पाबंदी होगी।  

रेलवे को कमाई की भी उम्मीद

रेलवे का मानना है की इस कदम से ना ही सिर्फ अवैध फेरिवालों पर लगाम लगेगी बल्की रेलवे को भी इससे अच्छी खासी कमाई होगी।


यह भी पढ़े-
पश्चिम रेलवे के यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा, रेलवे ने किया यह उपाय

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें