Advertisement

नाले में हुआ कचरा जमा


नाले में हुआ कचरा जमा
SHARES

मालवणी – मुंबई उपनगर मालाड के मालवणी इलाके के मुख्य नाले में जमा कचरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यह कचरा सड़ जाने की वजह से अब बदबू मार रहा है। यह बदबू अब पूरे इलाके में फ़ैल रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नाले में साल भर कचरा जमा रहता है। बरसात के पहले इसे साफ किया जाता है फिर उसके बाद कोई भी बीएमसी कर्मी यहां नहीं दिखता। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोग कचरे को कचरा पेटी में नही बल्कि नाले में फेंकते हैं। जिससे नाला जाम की स्थिति देखने को मिलती है। जब इस संदर्भ में पी/उत्तर विभाग से सपर्क किया गया तो उन्होंने आने वाले महीने में निविदा निकाल कर नाला साफ़ करने की बात कही।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें