Advertisement

‘विट्ठल मंदिर’ के लिए भूख हड़ताल


SHARES

वडाला - वडाला में बनाये गये मोनोरेल स्टेशन को दादर स्टेशन की जगह ‘विट्ठल मंदिर’ नाम देने की मांग ख़ारिज होने के बाद वडाला नागरिक दक्षता समिति के सदस्यों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का निश्चय किया। समिति के सदस्य गौतम दुर्गे की तरफ से कहा गया कि इन्होंने पिछले 3 सालों से एम.एम.आर.डी.ए, मुख्यमंत्री और सांसदों को इस बाबत पत्र लिखा लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, इसीलिए भूख हड़ताल शुरू किया गया है।

वॉर्ड 178 की शिवसेना उपविभागप्रमुख माधुरी मांजरेकर का कहना है कि यहां पिछले कई सालों से विट्ठल भगवान का मंदिर है और यह चौक विट्ठल मंदिर के नाम से ही जाना जाता है, इसीलिए इसका नाम दादर की जगह विट्ठल मंदिर रखा जाना चाहिए। दादर का इस जगह से कोई संबंध नहीं है। जबकि शिवसेना के अमेय घोले का कहना है कि हमने इस बाबत कई अधिकारियों और मंत्रियों से पत्र लिखकर उनसे इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा लेकिन किसी की तरफ से कोई आधिकारिक उत्तर नहीं मिला। हमारे पास भूख हड़ताल करने के सिवाय कोई चारा नहीं था। समिति की तरफ से कहा गया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो उनकी यह लड़ाई ऐसी ही जारी रहेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें