समुद्री किनारें पर सुरक्षा को लेकर हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के साथ साथ बीएमसी को भी कई बार फटकार लगाई हैं I कोर्ट ने समुंद्री तटों पर लाइफगार्ड की तैनाती, अत्यावश्यक सेवा ,पुलिस ठाणे की बंदोबस्त की बात कही थी I लेकिन इस बात का लगता है प्रशासन पर कोई असर नही हुआ हैं I सुरक्षा के नाम पर 101, 1916 नंबर पर फोन करने का बोर्ड लगाकर प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया हैं I