दहिसर - दहीसर पश्चिम विट्ठल मंदिर में पिछलें कई सालो से सार्वजानिक श्री गणेशोत्सव मंडल की तरफ गणेश जी की स्थापना की जा रही है । इस मंडल में हर साल अलग-अलग झाकियां लगाई जाती है । इस साल इस मंडल ने शिवसेना के कार्यों की झांकी प्रस्तुत की है । जिसमें स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे और उद्दव ठाकरे के किये ५० सालों के कार्यों को दर्शाया गया है ।