Advertisement

फिल्म 'लूप लपेटा' से तापसी पन्नू की पहली झलक आई सामने

बता दें कि लूप लपेटा 1998 में रिलीज हुई जर्मन की सुपरहिट क्लासिक कल्ट फ‍िल्‍म रन लोला रन का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन Tom Tykwer ने किया था ।

फिल्म 'लूप लपेटा' से तापसी पन्नू की पहली झलक आई सामने
SHARES

फिल्म लूप लपेटा से तापसी पन्नू का पहला लुक सामने आया है। इस लुक में तापसी काफ़ी दिलचस्प अंदाज़ में नजर आ रही हैं । तापसी का यह विशिष्ट लुक बाहर आते ही चर्चाओं में है, फैंस तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। तापसी जहां सफलता की ऊंचाई पे हैं, उनकी लगातार एक के बाद एक फिल्में आ रही है उनमें  कॉमिडी-थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा भी शामिल है। 

बता दें कि लूप लपेटा 1998 में रिलीज हुई जर्मन की सुपरहिट क्लासिक कल्ट फ‍िल्‍म रन लोला रन का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन Tom Tykwer ने किया था । 

यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट ने अपनी बच्ची की पहली तस्वीर की शेयर

आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष महेश्वरी द्वारा निर्मित लूप लपेटा इस फिल्म में तापसी पन्नू मर्दानी फेम एक्टर ताहिर राज भसीन के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन पर नजर आएग । फ़िल्म की शूटिंग गोवा में अपने आख़िरी शेड्यूल में चल रही है।

तापसी पन्नू को आखिरी बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था। इस फिल्म को अनुभव शुक्ला ने डायरेक्ट किया था। फिल्म से तापसी ने काफी तारीफें बटोरी थी। 

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक बंद किया अपना फोन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें