Advertisement

ALT बालाजी, उल्लू जैसे ऐप्स पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

ALT बालाजी, उल्लू जैसे ऐप्स पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध
SHARES

केंद्र सरकार अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगा रही है। सरकार ने उल्लू, ऑल्ट सहित कई ऐप्स पर बैन लगाते हुए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को आदेश दिया है कि इन ऐप्स की सार्वजनिक पहुंच भारत में बंद कर दी जाए।सरकार का कहना है कि ये ऐप्स अश्लील सामग्री दिखा रहे थे, जिससे समाज में गलत असर पड़ रहा था और यह कानून के खिलाफ भी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन ऐप्स के जरिए अश्लील कंटेंट परोसे जाने पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन्हें तत्काल ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। (Central government banned 25 apps showing objectionable content inclucind alt balaji and ullu app)

25 ऐप्स की हुई पहचान

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने कुल 25 ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स को चिन्हित किया है, जो आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री वाले विज्ञापन दिखा रहे थे।इन ऐप्स में ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, डेसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाओ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, शोएक्स, सोल टॉकीज, हॉटएक्स VIP, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, फेनेओ, ट्राइफ्लिक्स, अड्डा टीवी, नियोनएक्स VIP, हलचल ऐप, फूगी और अन्य नाम शामिल हैं।

कानूनी नियमों का हुआ उल्लंघन

सरकार ने इन ऐप्स पर कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत की है।इन कानूनों के अनुसार, कोई भी ऐसा कंटेंट जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाता हो, सामाजिक मूल्यों को बिगाड़ता हो या अश्लीलता फैलाता हो, उसे रोकना जरूरी है और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध माना जाता है।

यह भी पढ़े-  ST ने 30% किराया बढ़ाने का फैसला रद्द

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें