Advertisement

नोटबंदी में मुख्य भूमिका निभाने वाले शक्तिकांत दास बने RBI के नए गवर्नर


नोटबंदी में मुख्य भूमिका निभाने वाले शक्तिकांत दास बने RBI के नए गवर्नर
SHARES

उर्जित पटेल के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही आरबीआई को उसका नया गवर्नर मिल गया। आरबीआई के 25वें  गवर्नर के रूप में वित्त आयोग के सदस्य शक्तिकांत दास को नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। इसके पहले दास आर्थिक मामलों के सचिव के पद भी तैनात थे। इस पद से वह पिछले साल ही रिटायर हुए हैं। यही नहीं बताया जाता है कि सरकार के नोटबंदी के फैसले में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले का ड्राफ्ट बनाने वालों में दास भी शामिल थे। 

 कौन हैं आरबीआई के नए गवर्नर? 

शक्तिकांत दास ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स डिग्री ली है। दास भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के जॉइंट सेक्रटरी सहित तमिलनाड़ु सरकार के स्पेशल कमिश्नर और रेवेन्यू कमिश्नर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सेक्रटरी के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके है। 

आपको बता दें कि सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद के चलते उर्जित पटेल ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया. हालांकि  उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें