Advertisement

बिस्लेरी का 'वन नेशन वन वॉटर' कैंपेन, हिंदी सहित कई भाषा में निकाला लेबल्स


बिस्लेरी का 'वन नेशन वन वॉटर' कैंपेन, हिंदी सहित कई भाषा में निकाला लेबल्स
SHARES

हाल ही में देश के सबसे बड़े मिनरल वाटर ब्रांड बिसलेरी ने हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में अपने लेबल को लांच किया था, लेकिन अब गणतंत्र दिवस के मौके पर उसने 'वन नेशन वन वॉटर' कैंपेन के जरिये भारत की अनेकता में एकता का एक विडियो प्रदर्शित किया है। जिसका मेसेज है, बिस्लेरी अब आपकी भाषा में।


टाइम्स में छपी खबर के अनुसार बिस्लेरी की डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड बिजनस) अंजना घोष ने टाइम्स से बताया भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं, अगर लेबल टी स्थानीय भाषा में होंगे तो हम उनसे जल्दी से जुड़ सकेंगे, स्थानीय भाषा से लोग जल्द ही भावुक हो जाते हैं।


यह भी पढ़ें : बिसलेरी के इस कदम से मनसे और स्वाभिमान आमने सामने


गौरतलब है कि बिसलेरी भारत में मिनरतल वाटर ब्रांड की सबसे बड़ी कंपनी है। भारत के मिनरल वाटर बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 40 फीसदी है।  बिसलेरी के अलावा कोका कोला इंडिया का ब्रैंड किन्ले, पेप्सिको इंडिया का ऐक्वाफिना सहित रेलवे का नीर और भी भारत की कई कंपनियां भी मिनरल वाटर इंडस्ट्री में जगह बना रही हैं। भारत में बोतल बंद पानी के इंडस्ट्री की शुरुआत 90 के दशक में शुरुआत में हुई थी।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें