Advertisement

अमूल ने बाजार में लांच किया ऊंटनी का दूध

हमारे कई शास्त्र और बड़े बुजुर्ग ऊंटनी जके दूध का लाभ बताते हैं, जैसे ऊंटनी का दूध पचने में आसान होता है। यह मधुमेह पीड़ितों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही इसका दूध पीन वाले बच्चों की लंबाई तेजी से बढ़ती है,आदि।

अमूल ने बाजार में लांच किया ऊंटनी का दूध
SHARES

वैसे तो ऊंटनी के दूध के बारे में तो कई लोगों ने सुना होगा लेकिन देखा बहुत ही कम लोगों ने होगा। बताया जाता है कि ऊंटनी का दूध सेहत के मामले में काफी फायदेमंद होता है साथ ही यह कई बीमारियों को भी दूर करता है। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब ऊंटनी का दूध सबकी पहुंच में होगा, ऐसा इसीलिए क्योंकि देश में पहली बार गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल डेयरी) ने केमल मिल्क यानी ऊंटनी का दूध बाजार में लांच किया है। 

अमूल फेडरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आरएस सोढी ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी कि सबसे पहले इसे गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ में अमूल ब्रांड का केमल मिल्क बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद इसे भारत के अन्य शहरों में भी इसकी बिक्री शुरू की जाएगी।   

सोढ़ी ने आगे बताया कि अमूल कंपनी ने  देश में पहली बार ऊंटनी का दूध बाजार में लांच किया है। ऊंटनी के दूध की बाजार में कीमत आधा लीटर के बोतल का दाम 50 रुपये तय किया गया है। यही नहीं अमूल ने ऊंट पालक किसानों व ग्राहकों के लाभ के लिए ऊंटनी का दूध बाजार में जारी करने वाली अमूल प्रथम डेयरी भी बनाया है, इससे लोगों को ऊंटनी का दूध आसानी से मिल भी जाएगा साथ ही ऊंटनी पालन करने वाले किसानों को भी आर्थिक लाभ होगा।

हमारे कई शास्त्र और बड़े बुजुर्ग ऊंटनी जके दूध का लाभ बताते हैं, जैसे ऊंटनी का दूध पचने में आसान होता है। यह मधुमेह पीड़ितों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही इसका दूध पीन वाले बच्चों की लंबाई तेजी से बढ़ती है,आदि।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें