Advertisement

किसान आठवडी बाजार, इससे अच्छा और कहां?


SHARES

दहीसर - दीपलक्ष्मी सेवा सहकारी संस्था द्वारा संत शिरोमणि श्री सावता माली किसान आठवडी बाजार से ताजी सब्जियां मंगाकर लोगों को सस्ते दामों पर दी जा रही हैं। दहिसर पश्चिम के कांदरपाड़ा में लगे किसान आठवडी बाजार में प्याज, टमाटर, गाजर, गोभी, धनिया, मिर्च, बैगन समेत हर प्रकार की सब्जियां बिक रही हैं। मास्टर शेफ होटल के सामने लगे इस बाजार में बिचौलिओं की कोई भूमिका नहीं है। खुद किसान अपने खेतों से सीधे सब्जी लाकर यहां ब्रिकी कर रहे हैं। जिससे एक तो लोगों को ताज़ी सब्जी मिल रही है, दूसरे सस्ते दामों पर यानि दोनों तरफ से फायदा। किसान आठवडी बाजार में सस्ती और ताजी सब्जियां मिलने से ग्राहक बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वहीं स्वप्निल जोशी भी इस आठवडी बाजार में पहुंचे और इस पहल की जमकर तारीफ की। किसान आठवडी बाजार सरकार की एक योजना के अंतर्गत शामिल है। जिसमें सरकार द्वारा रजिस्टर्ड किसान संस्था के किसान इस आठवडी बाजार में सब्जियां बेंचने के लिए आते हैं। सरकार की इस खास योजना से जहां किसानों को सीधे मुनाफा मिलता है। वहीं ग्राहकों को भी फ्रेश और किफायती सब्जी मिल पाती है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें