Advertisement

मिन्त्रा और जबोंग के सीईओ अनंत नारायणन ने दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक अनंत नारायणन हॉटस्टार के कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जॉइन कर सकते हैं।

मिन्त्रा और जबोंग के सीईओ अनंत नारायणन ने दिया इस्तीफा
SHARES

ई-कॉमर्स कंपनी मिन्त्रा और जबोंग के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत नारायणन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बाहरी अवसरों के चलते कंपनी छोड़ा है। सूत्रों के मुताबिक अनंत नारायणन हॉटस्टार के कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जॉइन कर सकते हैं। 

मिन्त्रा ने सोमवार को एक बयान जारी किया और नारायण के कामों की प्रशंसा की. मिन्त्रा ने कहा कि अनंत नारायणन ने मिन्त्रा और जबोंग को फैशन-ई कॉमर्स बाजार में आगे ले जाने के लिए बेहतर काम किया है, अनंत की वजह से कंपनी काफी आगे बढ़ी। 

इस बात की भी खबर है कि अनंत नारायणन की जगह फ्लिपकार्ट के अमर नगरम ले सकते हैं। यही नहीं ऐसी भी अटकलें थी कि कंपनी से बिन्नी बंसल के जाने के बाद उनकी जगह किसी नए के आने पर नारायणन ई-कॉमर्स कंपनी छोड़ देंगे।

गौरतलब है कि मिन्त्रा और जबोंग वॉलमार्ट इंक-स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट की यूनिट है। नए स्ट्रक्चर के बनने के बाद मिन्त्रा और जबोंग फ्लिप्कार्ट के अंतर्गत आ गए थे और अनंत नारायणन कृष्णमूर्थी को रिपोर्टिंग करते थे।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें