Advertisement

त्यौहार के मौके पर फिर बढ़े सोने के दाम

सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 195 रुपए की बढ़त के साथ 32,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

त्यौहार के मौके पर फिर बढ़े सोने के दाम
SHARES

दशहरे के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है और इसके साथ ही दिपावली और धनतेरस के मौके पर भी लोग जमकर सोने की खरिरददारी करते है। त्यौहारों में सोने की मांग को देखते हुए सोने के भाव एक फिर से चढ़ने लगा है। सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 195 रुपए की बढ़त के साथ 32,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 20 रुपए सुधरकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई

सोना खरीदने का मुहुर्त गुरूवार को 3.26 बजे से शुक्रवार को शाम 5.59 बजे तक

दशहरे के मौके पर सोना खरीदने का मुहुर्त गुरूवार को 3.26 बजे से शुक्रवार को शाम 5.59 बजे तक है। इसके अलावा रुपए में कमजोरी से आयात महंगा हो गया है। इससे भी सोने के दाम बढ़े। बुधवार को सोना 150 रुपए के नुकसान से 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया था।

सोने की तरह चांदी हाजिर 20 रुपए की बढ़त के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

यह भी पढ़ेअगले 48 घंटे में हो सकती है बारिश

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें