Advertisement

रतन टाटा के अंदाज का यु छाया जादू, 50 सेकेंड की मुलाकात पर लिखी फेसबुक पोस्‍ट


रतन टाटा के अंदाज का यु छाया जादू, 50 सेकेंड की मुलाकात पर लिखी फेसबुक पोस्‍ट
SHARES

किसी ने सही ही कहा है "एक प्रेरणादायक नेता के साथ एक भी मिनट बिताना एक महान सीखने के अनुभव के बरारबर है"। शायद रतन टाटा के साथ बात एक दम सहीं बैठती है। मुंबई के एक शख्स ने रतन टाटा के साथ बिताये 50 सेकेंड से इतना प्रभावित हुए की उन्होने इस बाबात एक एक फेसबूक पोस्ट ही लिख डाली।

">


उद्योगपति सुमित नागदेव ने अपने पोस्ट मे लिखा की वह एक मिटींग खत्म होने के बाद दक्षिण मुंबई में ताजमहल होटल के रिसेप्शन पर अपनी कार का इंतजार कर रहे थे, उसी दरम्यान उन्होने रात में 50 सेकंड में नेतृत्व पर एक किताब पढ़ी, थोड़ी देर लॉबी में इधर उधर घूमने के बाद देखा कि 70 साल के एक जेंटलमैन वॉक करते हुए आ रहे थे। जब उन्होने उस शख्स को ध्यान से देखा तो वो कई और नहीं बल्की खुद रतन टाटा थे। रतन टाटा को देख सुमित ने उनके साथ फोटो लेने की इच्छा जताई, लेकिन रतन टाटा के साथ खड़े लोगों ने उन्हे सेल्फी लेने से मना कर दिया। कुछ देर बाद मैनै देखा की वह खुद ही चलते हुए वहां खड़ी पुरानी होंडा सिविक पर पहुंचे। इसके बाद वह कार को खुद ही ड्राइव करके ले गए"।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें