Advertisement

maruti ने omni और alto जैसी 800 सीसी पावर की कारों को किया बंद


maruti ने omni और alto जैसी 800 सीसी पावर की कारों को किया बंद
SHARES

मारुति ने अपनी सभी 800 सीसी पावर की कारों को बंद करने का फैसला लिया है।  इन करों में omni से लेकर Alto 800 और maruti alto जैसी कार शामिल है। लेकिन इन सबमे omni का बंद होना लोगों को काफी खल रहा है क्योंकि omni पिछले 35 सालों से लोगों के दिल के करीब थी।

बताया जा रहा है कि maruti ने omni को बंद करने का फैसला सुरक्षा मानकों और सड़क सुरक्षा को देखते हुए लिया है। maruti ने इस कार को साल 1984 में लाँच किया था और इसे मारुति की पहली कार 800 के एक साल बाद उतारा गया था।

यही नहीं भारतीयों की सेवा में लगभग 19 साल हाजिर रहने वाले मोस्ट फेवरेट फैमिली कार मारुति अल्टो को मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार के लिए बंद करने का फैसला किया है। इसके बंद होने की मुख्य वजह भारत में नए सेफ्टी और एमिशन स्टैंडर्ड का लागू होना है। हालांकि कार की बिक्री स्टॉक खाली होने तक जारी रहेगी। साल 2000 में भारतीय बाजार में आने वाली  Alto 800 बेस्ट सेलिंग एंट्री-लेवल हैचबैक में से एक रही है। हालांकि एक्सपोर्ट के लिए इसका प्रोडक्शन भारत में 1994 से हो रहा था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही नए मॉडल को लॉन्च करेगी जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन और कई लेटेस्ट फीचर्स होंगे।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें