Advertisement

कुंभ को लेकर हिंदुस्तान युनिलिवर ने किया विवादित पोस्ट, लोगों ने की बायकॉट करने की अपील

योगगुरु रामदेव ने भी HUL के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, इनके लिए देश एक बाजार है, हमारे लिये देश एक परिवार है lआज भी करीब 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था परइन विदेशी कम्पनियों का कब्ज़ा है, हमे संकल्प ले कर के,इन विदेशी कम्पनियों को अंग्रेजो की तरह भगाना होगा।'

कुंभ को लेकर हिंदुस्तान युनिलिवर ने किया विवादित पोस्ट, लोगों ने की बायकॉट करने की अपील
SHARES

देश की सबसे बड़ी विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का कुंभ से जुड़ा एक विज्ञापन विवादों में आ गया है। विवादों के चलते सोशल मीडिया में  #BoycottHindustanUnilever ट्रेंड कर रहा है। यही नहीं इस कंपनी के खिलाफ योगगुरु बाबा रामदेव भी उतर आये हैं।

क्या है विज्ञापन में?
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने चाय ब्रांड ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल एक विज्ञापन बनाया। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक पुत्र अपने पिता को लेकर कुंभ में जाता है और उन्हें वहां छोड़ कर आने की कोशिश करता है, हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का आभास होता है और वह फिर अपने पिता को साथ लेता है।

इसके बाद HUL ने इस वीडियो को ट्वीटर पर पोस्ट करने के बाद लिखाता है कि कुंभ एक ऐसी जगह है जहां पर बूढ़े लोगों को छोड़ दिया जाता है, क्या ये दुख की बात नहीं है कि हम अपने बुजुर्गों का ख्याल नहीं रखते। रेड लेबल चाय लोगों को अपने से बड़ों की इज्जत करना सिखाती है।

पोस्ट पर मचा बवाल 
इसके बाद तो इस पोस्ट को लेकर विवाद होना लगा। लोगों ने आरोप लगाया कि कुंभ के बारे में भ्रामक और गलत चीजें फैलाई जा रही है। इसके बाद लोगों ने HUL के सभी ब्रांडों का बायकॉट करने की अपील की और ट्वीटर पर #BoycottHindustanUnilever ट्रेंड करने लगा। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों ने भी HUL के खिलाफ ट्वीट किया।

योगगुरु रामदेव ने भी  HUL के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, इनके लिए देश एक बाजार है, हमारे लिये देश एक परिवार है lआज भी करीब 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था परइन विदेशी कम्पनियों का कब्ज़ा है, हमे संकल्प ले कर के,इन विदेशी कम्पनियों को अंग्रेजो की तरह भगाना होगा।'

हालांकि विवाद बढ़ता देख HUL ने ट्वीट को सुधारते हुए नया पोस्ट लिखा। जिसमें लिखा गया था कि रेड लेबल उन लोगों का हाथ पकड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिनकी वजह से हम हैं। इस नए वाले ट्वीट में नए विज्ञापन को भी शेयर किया गया था।

अभी ही देखिये वीडियो: 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें