Advertisement

रिलायंस ने खरीदी हैमलेज टॉय कंपनी

हैमलेज टॉय कंपनी मंहगे मंहगे टॉय बनाने के लिए प्रसिद्ध है

रिलायंस ने खरीदी  हैमलेज टॉय कंपनी
SHARES

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने ब्रिटेन की खिलौना कंपनी हैमलेज ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स लिमिटेड का 6.79 करोड़ पौंड (लगभग 620 करोड़ रुपएमें अधिग्रहण करने की घोषणा की है। भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति और सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी  इस कंपनी को खरिदने का फैसला किया।  Hamleys के भारत में 29 राज्यों में 88 से अधिक स्टोर हैं और 18 देशों में 167 से अधिक स्टोर हैं। 

यह चीनी फैशन समूह सी बैनर इंटरनेशनल के स्वामित्व मकी कपनी है। रिलायंस ने इस कंपनी को 620 करोड़ रुपये में खरिद लिया है।  रिलायंस इंडिया ने हैमलेड  ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड (HGHL) के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों को खरीद लिया है।  सी बैनर इंटरनेशनल ने 2015 में 10 करोड़ पौंड में खरीदा था। हैमलेज पिछले कुछ सालों से घाटे में चल रही है।


रिलायंस ब्रांड्स के अ‍ध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दर्शन मेहता ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर प्रसिद्ध हैमलेज ब्रांड और कारोबार के अधिग्रहण से रिलायंस वैश्विक रिटेल खिलौना इंडस्‍ट्री में एक प्रकुख खिलाड़ी बन सकेगी। उन्‍होंने कहा कि व्‍यक्तिगत रूप से यह मेरे लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें