Advertisement

इन ऐप से रिसेलिंग कर घर बैठे कमाइए लाखों

आंकड़ों की बात करें तो 2026 तक भारत में ई-कॉमर्स का 200 बिलियन डॉलर का कारोबार होगा। इस बाजार को काफी बड़ा देखते हुए इस बिजनेस में कई कंपनियां उभर कर सामने आई हैं।

इन ऐप से रिसेलिंग कर घर बैठे कमाइए लाखों
SHARES

देश में कोरोना को एंटर हुए लगभग एक साल हो रहा है। इस दौरान जहां कई कंपनियां बंद हुई वहीं छोटे मोटे रोजगार भी ठप्प हो गए। पर इस दौरान अगर कोई बिजनेस ग्रो किया तो वह है ई-कॉमर्स। खासकर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लोगों ने जमकर खरीददारी की है। अगर आंकड़ों की बात करें तो 2026 तक भारत में ई-कॉमर्स का 200 बिलियन डॉलर का कारोबार होगा। इस बाजार को काफी बड़ा देखते हुए इस बिजनेस में कई कंपनियां उभर कर सामने आई हैं। इसी दौरान रिसेलिंग के बिजनेस को भी काफी बढ़ावा मिला है। अगर हम इंडिया में ई-कॉमर्स में रिसेलिंग एप की बात करें तो मीशो (Meesho) ग्लोरोड (Glowroad) और शॉप 101 (Shop 1010) काफी अच्छा कर रहे हैं। 

रिसेलिंग क्या है?

अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप के सामान को अपने कस्टमर को अपना मार्जिन जोड़कर बेचते हैं तो उसे रिसेलिंग कहा जाता है। देश में यह सुविधा कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट प्रदान कर रही हैं। इसके लिए सिर्फ आपको ऐप डाउनलोड करना है, अपना मोबाईल नंबर देकर रजिस्टर करना है और आप रिसेलिंग के बिजनेस को घर बैठे शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं देनी है। बल्कि आपको ऐप आपका मार्जिन अमाउंट आपके अकाउंट में डिपोजिट करेंगा।

मीशो

आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को इन्स्टॉल करना है। उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जैसे ही आप अपना मोबाईल नंबर दर्ज करते हैं, आप मीशो के रिसेलर बन जाते हैं। अब आप इसमें आप अपना नाम, पता और अकाउंट नंबर भी दर्ज कर सकते हैं। अब आपको जिस तरह के प्रोडक्ट में दिलचस्पी हो उसकी इमेज डाउनलोड करके फेसबुक या फिर व्हाट्सऐप पर शेयर कर आप इसे बेच सकते हैं। इस ऐप में आपको मेल, फीमेल, किड्स के कपड़ो से लेकर अन्य जरूरत की चीजें भी मिल जाएंगी। इसमें आप अपना मार्जिन अपनी मर्जी मुताबिक एड करके बेच सकते हैं। ऑर्डर आने पर आपको अपने कस्टमर का नाम पता मोबाईल नंबर दर्ज करना है। आपके कस्टमर के पास ऑनलाइन पेमेंट करने के अलावा COD की भी सुविधा उलब्ध होगी। ऑर्डर डिलीवर्ड होने के एक हप्ते के अंदर आपका मार्जिन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

ग्लोरोड  

मीशो की तरह ग्लोरोड भी रिसेलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसको भी आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रिसेलिंग के बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। इसमें भी आपको ऑनलाइन पेमेंट के अलावा COD की सुविधा भी मिलती है। 

शॉप 101 

शॉप 101 ऐप मीशो और ग्लोरोड से भी पुराना है, पर ट्रेंडी प्रोडक्ट्स न होने की वजह से इसे रिसेलर्स थोड़ा कम इस्तेमाल करते हैं। पर आप चाहें तो एक बार इस ऐप को भी ट्राई कर सकते हैं। यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा। अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर यहां पर भी आप अपना रिसेलिंग का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इन बिजनेस की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी है।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें