Advertisement

एसबीआई ने घटाई न्यूनतम बैलेंस की सीमा !


एसबीआई ने घटाई न्यूनतम बैलेंस की सीमा !
SHARES

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी की एसबीआई ने अपने ग्राहको को दिवाली का तौहफा देते हुए न्यूनतम बैलेंस की सीमा की कम कर दिया है। अभी तक न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, जिसे अब 3,000 रुपये कर दिया गया है। यानी अब न्यूनतम बैलेंस न रखने पर ही उनसे ही जुर्माना लिया जाएगा जिनके अकाउंट में 3,000 रुपये से कम जमा होंगे। यह नई सीमा अक्टुबर से लागू की जाएगी।

एसबीआई ने पेंशनधारकों , सरकार की सामाजिक योजनाओं के लाभार्थियों तथा स्टुडेंट खाताधारकों को बचत खाते में न्यूनतम बकाये की सीमा से छूट दी है। बैंक का कहना है की महानगरों और शहरी केंद्रों को एक श्रेणी में रखने का फैसला लिया गया है, इन क्षेत्रों में अब 3,000 रुपये की न्यूनतम सीमा लागू होगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें