Advertisement

टमाटर के बढ़ रहे दाम, मुंबईकर हो रहे बेहाल


टमाटर के बढ़ रहे दाम, मुंबईकर हो रहे बेहाल
SHARES

मुंबईकरो को लगता है महंगाई से निजात मिलती नहीं दिख रही है। अभी तक जीएसटी ही लोगों के समझ में धीरे धीरे आनेलगी थी की अब टमाटर के दाम ने मानों मुंबईकरो की जेब में आग लगा रखी है। कई इलाको में टमाटर ने 100 रुपये किलों का आकड़ा भई पार कर लिया है।
अंधेरी , घाटकोपर सहीत कई इलाको में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है तो वहीं मुंबई के कई अन्य इलाको जैसे कांदिवली, मालवणी में टमाटर 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रहे है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की है और साथ ही सरकार पर निशाना साधा है।






डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें