Advertisement

'सेल्फी विथ खड्डा' अभियान में दिखी मुंबईकरो की तकलीफें

मनसे नेता संदेश देसाई ने वर्सोवा इलाके में इस अभियान की शुरुआत की थी

'सेल्फी विथ खड्डा' अभियान में दिखी मुंबईकरो की तकलीफें
SHARES

मुंबई में सड़को पर पड़े  खड्डों की समस्या से लगभग हर  मुंबईकर परेशान है।  कई बार लोगों ने इसकी शिकायत बीएमसी से की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई खास कार्रवाई नहीं होती। सड़को पर पड़े इन खड्डों के कारण कई बार लोगों के साथ हादसे भी हुए है , तो वही कई लोगों की जान भी चली गई है। अंधेरी के वर्सोवा इलाके में मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से बीएमसी को उनकी कमी दिखाने के लिए सड़को पर पड़े खड्डो के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए 'सेल्फी विथ खड्डा' अभियान की शुरुआत की।  मनसे नेता संदेश देसाई का कहना है की इस अभियान को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है।  


500 लोगों ने भेजी तस्वीरें

मनसे विभाग अध्यक्ष संदेश देसाई का कहना है की " हमारे द्वारा शुरु किये गए इस अभियान को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है, लगभग 500 लोगों ने अपनी अपनी सेल्फी भेजी है,सिर्फ वर्सोवा या फिर अंधेरी इलाके से ही नहीं बल्की मुंबई के दूर दराज इलाको से भी लोगों ने मुंबई के सड़को पर पड़े खड्डों के साथ सेल्फी भेजी है, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण सबसे अच्छी सेल्फी खिंचनेवाले को इनाम नहीं दिया जा सका है,लेकिन मुंबईकरों द्वारा भेजी गई इन तस्वीरों में  मुंबईकरो की तकलीफें सामने दिख कर आती है"



अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनसे नेता संदेश देसाई का कहना है की " बीएमसी पर पिछलें कई सालों से शिवसेना का कब्जा है और अभी तक मुंबईकरो को एक अच्छी सड़क तक नसीब नहीं हो पा रही है , यह एक विडंबना है, खराब रास्तों के कारण कई बार हादसे हो जाते है, जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है, हमारे इस अभियान का मुख्य मुद्देश बीएमसी को सीती हुई नींद से जगाना  और  एक आम मुंबईकर को होनेवाली तकलीफ के बारे में बताना है"

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें