Advertisement

बंद हुआ 100 साल पूराना रास्ता


बंद हुआ 100 साल पूराना रास्ता
SHARES

सहारगांव के सुतार पाखाडी गावठाणे इलाके में 100 साल पूराने कच्चे रास्ते को आखिरकार बंद कर दिया गया। मंगलवार को एमएमआरडीए ने पुलिस बल के साथ मिलकर इस रास्ते को बंद किया। इलाके के लोग पिछलें तीन महिनों से इस कच्चे रास्ते को लेकर लढ़ाई लढ रहे थे। एयरपोर्ट सुशोभिकरण के लिए इस कच्चे रास्ते को बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़े- कब खत्म होगा सहारगांव का इंतजार?

जीवीके की ओर से इस रास्ते को बंद करने के तहत पहले से ही स्थानिय लोग इसका विरोध कर रहे थे। स्थानिय़ लोगो का कहना है की यह रास्ता बंद होने के कारण अब उन्हे घूमकर जाना होगा। यह कच्चा रास्ता 100 साल पूराना था। फरवरी में जीवीके की ओर से इस रास्ते को ताबे में लेने की कोशिश की गई , जिसके बाद स्थानिय लोगों ने इसका विरोध किया।

यह भी पढ़े- सहारगाँव के कई परिवार क्यों है बेघर होने की कगार पर ...

इस रास्ते को बचाने के लिए स्थानिय लोगों ने उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर कर रखी है। जिसकी सुनवाई जून मे होनेवाली है। लेकिन सुनवाई के पहले ही एमएमआरडीए ने पुलिल बल के साथ इस रास्ते को बंद कर दिया। वॉचडॉग फाउंडेशन के चेयरमैन निकोलस अल्मेडा ने कहा की ये कोर्ट की अवमानना का मामला है और इसे कोर्ट में जरुर उठाएंगे।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें