Advertisement

COVID-19: सब्जी बाजार से भीड़ कम करने के लिए मुंबई पुलिस ने उठाया यह कदम


COVID-19: सब्जी बाजार से भीड़ कम करने के लिए मुंबई पुलिस ने उठाया यह कदम
SHARES

लॉकडाउन के बावजूद देश में 1199 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं,  साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 215 हो चुकी है। इस तरह के हालात को देखते हुए पुलिस ने भीड़ कम करने के लिए खासकर सब्जी मंडी की भीड़ कम करने के लिए एक नया स्मार्ट तरीका इजाद किया है। मुंबई में जो भी खाली एरिया हैं, खासकर खेल के मैदान वहां पर मुंबई पुलिस सब्जी बेचने वालों को बैठा रही है, वह भी 2-3 मीटर में अंतराल के बीच में उनको बिठाया जा रहा है । ताकी भीड़ ना हो जिससे कोरो नावायरस ना फैले।

मुंबई का डोंगरी इलाका एक बेहद घनी आबादी वाला इलाका है हर वक्त यहां भीड़भाड़ रहती है कोरोना को लेकर कर्फ्यू के ऐलान के बाद भी यहां पर लोग घरों से बाहर निकलते थे और बाजारों में भीड़ करते थे, अब अब मुंबई पुलिस ने खाली पड़े खेल के मैदानों को स्थानीय बाजारों में स्थानांतरित कर दिया है इससे फल-सब्जी बेचने वालों को पर्याप्त जगह मिल रही है। जिससेहर विक्रेता को दो से 3 मीटर के फासले पर बैठाया जा रहा है, खरीदारों को भी फैसला बनाकर खरीदारी करने की हिदायत दी जा रही है। हिदायत का पालन हो इसके लिए पुलिस कर्मियों को भी इन जगहों पर तैनात किया गया है।

ऐसे स्मार्ट तरीके को लागू करने के लिए एक लॉटरी का आयोजन किया गया था, जिसका जो नंबर आया उस नंबर के हिसाब से हॉकर को मैदान में बैठाया गया साथ ही इसके लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं समाजसेवी संस्थाओं की भी मदद ली गई है ताकि वे धूप में ना बैठे, इनके लिए छतों का भी प्रबंध किया गया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई पुलिस के इस स्मार्ट तरीके को पूरे शहर में लागू किया जाएगा और इससे कोरोना को रोकने में भी मदद मिलेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें