Advertisement

मीरा-भायंदर में आज 5 नए कोरोना के मामले आए सामने, 202 रिकवर

इस तरह से यहां पर कोरोना (COVID-19) मामलों की संख्या 291 हो गई है। साथ ही इस बीमारी से अभी तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पर खुशी बात यह है कि 202 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

मीरा-भायंदर में आज 5 नए कोरोना के मामले आए सामने, 202 रिकवर
SHARES

मीरा-भायंदर में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस पर लगाम नहीं लग पा रही है। पूर्ण लॉक डाउन के बावजूद आज यानी शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) के 5 नए मामले सामने आए हैं। पर गुरुवार की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है। क्योंकि गुरुवार को यहां पर कोरोना के 21 मामले सामने आए थे। 

इस तरह से यहां पर कोरोना (COVID-19) मामलों की संख्या 291 हो गई है। साथ ही इस बीमारी से अभी तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पर खुशी बात यह है कि 202 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।


वहीं पिछले शुक्रवार को भी मीरा भायंदर में कोरोना पोस्टिव का हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया था। 1 दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे।

मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए पहले ही मीरा भयंदर को पूरी तरह से लॉकडाउन के दायरे में रखा हुआ है। सिर्फ सुबह 7:00 बजे से लेकर सुबह के 11:00 बजे तक दूध की सुविधा उपलब्ध है। राशन समेत सारी दुकानें बंद है। मेडिकल सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है, वहीं लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए जीवन आवश्यक वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है। लोग इस सुविधा का लाभ सुबह 9:00 से रात के 11:00 बजे तक ले सकते हैं। यह कंप्लीट लॉक डाउन 17 मई तक जारी रहेगा।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें