Advertisement

महीने भर में करीब 700 बच्चे हुए कोरोना से संक्रमित

अधिकांश प्रभावित बच्चों में स्पर्शोन्मुख यानी हल्के लक्षण वाले हैं। साथ ही बच्चों में किसी के कोई मौत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

महीने भर में करीब 700 बच्चे हुए कोरोना से संक्रमित
SHARES

मुंबई में पिछले कुछ महीनों तक शांत रहने के बाद अब एक बार फिर से कोरोना (covid19) मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। लेकिन इस बार पीड़ितों में बच्चों की संख्या भी है। पिछले एक महीने में कोरोना वायरस (coronavirus) से 10 से 19 साल के 535 बच्चे और 10 साल से कम उम्र के 200 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि यह कुल मरीजों की संख्या से कम है। सबसे ज्यादा 1140 मरीज 30 से 40 साल के आयु वर्ग के हैं। पिछले हफ्ते दो बाल गृह (child home) से करीब 36 बच्चे संक्रमित पाए जाने के बाद बच्चों में कोरोना की संख्या बढ़ने की बात सामने आई थी। अगर टोटल की बात करें तो 30 जुलाई से लेकर 28 अगस्त तक मुंबई में 4219 नए मरीज सामने आए।

अगर पीड़ित मरीजों की उम्र सीमा की बात करें तो 20 से 30 साल के कुल (876), 40 से 50 (792), 50 से 60 (764) और 60 से 70 (682) मरीज हैं। हालांकि बच्चों की संख्या उसमें भी कम है। कोरोना से 10 साल से कम उम्र के 202 बच्चे और 10 से 19 साल की उम्र के 535 बच्चे प्रभावित हुए हैं। अधिकांश प्रभावित बच्चों में स्पर्शोन्मुख यानी हल्के लक्षण वाले हैं। साथ ही बच्चों में किसी के कोई मौत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

सरकार द्वारा कोरोना पाबंदियों में ढील देने के बाद लोग घरों से बच्चों समेत बाहर घुमने के लिए निकलने लगे हैं। यही वजह है कि सार्वजनिक स्थानों में भीड़ बढ़ने लगी है। हालांकि, बच्चों में यह बीमारी आनुपातिक रूप से काफी कम है।इसलिए बच्चों के माता-पिता को घबराएं नहीं चहिए बल्कि कोरोना से बचाव का सख्ती से पालन करना चाहिए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें