Advertisement

मंत्रालय में कैंटीन वेटरों के 13 रिक्त पदों के लिए आये 7000 आवेदन, ज्यादातर ग्रेजुएट

विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है की बेरोजगारी की वजह से ही इन पदों के लिए 7000 आवेदन आए है

मंत्रालय में कैंटीन वेटरों के 13 रिक्त पदों के लिए आये 7000 आवेदन, ज्यादातर ग्रेजुएट
SHARES

मंत्रालय में कैंटीन वेटरों के 13 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इन 13 पदों के लिए 7000 से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया। आवेदन करनेवालों में ज्यादातर ग्रजुएट है। हाल ही में पदों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके लिए शैक्षिक योग्यता आवश्यक थी जो कक्षा 4 में उत्तीर्ण हो रही थी।

परीक्षा की औपचारिकता 31 दिसंबर को पूरी हो गई और वर्तमान में शामिल होने की प्रक्रिया जारी है।चयनित उम्मीदवारों में से ज्यादातर लोग ग्रैज्युएट है। विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लेते हुए कहा की मन्त्रालय कैंटीन में वेटरों के रूप में स्नातकों को शामिल करने पर राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिये। विपक्षी पार्टियों का कहना है की कैंटिन वेटर के लिए निकाली गई 13 भर्तियों के लिए 7000 आवेदन आना इसी बात का सबूत है की राज्य में किस तरह से बेरोजगारी फैली है।

आपको बता दे की हाल ही में महााष्ट्र में 10.52 लाख लोगों ने 852 खाली पुलिस पदों के लिए आवेदन किया था। इसी तरह, रेलवे में 10,000 पदों के लिए एक करोड़ बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें