Advertisement

अब राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर भी लगेंगे नंबर प्लेट


अब राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर भी लगेंगे नंबर प्लेट
SHARES

दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद अब अब जल्द ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर की गाड़ियों पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर देखने को मिल सकता है। दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में उच्च संवैधानिक पदाधिकारियों की गाड़ियों पर अब नंबर प्लेट को अनिवार्य कर दिया है। 

दरअसल एकएनजीओ ने इस संबंध में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि ऐसी गाड़ियों (राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर) पर तत्काल ध्यान चला जाता है क्योंकि इन गाड़ियों में नंबर प्लेट की जगह चार सिंह वाले राजकीय प्रतीक लगे होते हैं, इससे आतंकवादी और गलत इरादे रखने वाला कोई भी आसानी से कुछ भी कर सकता है।

इसके बाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारियों जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और लेफ्टिनेंट जनरल की गाड़ियों का पंजीकरण कराया जाए और सारी गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाया जाए।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें