Advertisement

नये साल के साथ ही बदल गये ये सभी नियम!

1 जनवरी 2020 से कई नियमों को बदल दिया गया है जिसका फायदा सीधा आम जनता को होगा

नये साल के साथ ही बदल गये ये सभी नियम!
SHARES

नये साल की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे नियम है जो पूरी तरह से बदल दिये गए है। इन बदले हुए नियमों का फायदा सीधा आम जनता को मिलेगा। तो आईये देखते है किन नियमों मे किया गया है बदलाव


1 ) साल 2020 में रिटर्न पर पेनाल्टी लगने जा रही है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए IT रिटर्न भरने पर 31 दिसंबर तक 5 हजार जुर्माना लगा था जबकि 1 जनवरी 2020 ये जुर्माना दोगुना कर दिया जाएगा। यानी की अब इसके लिए 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा

2) अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन में आधार के जरिए 1 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगा, साथ ही जीएसटी फाइलिंग का नया सिस्टम भी लागू किया जाएगा।

3) SBI ने 1 जनवरी से रीपो रेट से जुड़ी कर्ज की दरों 0.25% की कमी कर दी है, जिससे होम लोन सस्ता हो जाएगा। 30 लाख तक के होम लोन पर 468 रुपये का फायदा होगा।

4)SBI के अकाउंट होल्डर्स को यदि अपने अकाउंट में से ATM के जरिए रात 8 से सुबह 8 के बीच 10 हजार से ज्यादा कैश निकालने हैं तो उसे ATM की विंडो स्क्रीन पर OTP देना होगा

5) आधार से PAN लिंक कराने की आखिरी तारीख पहले 31 दिसंबर 2019 थी, लेकिन CBDT ने सोमवार को यह समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दी है

6)सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम में 5 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकेंगे। लेकिन यह नियम इस योजना के पुराने खातों पर लागू नहीं होगा।

7)नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए लेन-देन पर कोई भी फीस नहीं ली जाएगी,रुपे कार्ड और UPI डिजिटल भुगतान पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं चार्ज किया जाएगा।

8) मारुति, महिंद्रा, फोर्ड इंडिया, टोयोटा, मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी कंपनियों ने जनवरी में कीमतें बढ़ाने का पहले ही ऐलान कर दिया है। BS-VI मानक और महंगाई के कारण लागत बढ़ने से ये कीमतें बढ़ेंगी.

9) 31 दिसंबर तक पुराने डेबिट कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले कार्ड से बदलवाना जरूरी है। नए साल में पुराने डेबिट कार्ड से कैश नहीं निकाल पाएंगे। इसमें लगी मैग्नेटिक स्ट्रिप बेकार हो जाएगी, जिससे एटीएम ग्राहक का डेटा पहचानता हैष 

10) नए साल में पीएफ से जुड़े नियम भी आसान होने जा रहे है। नए नियमों के तहत वो कंपनियां भी पीएफ के दायरे में होंगी, जहां 10 कर्मचारी हैं। कर्मचारी ही पीएफ का अंशदान तय कर सकेंगे। पेंशन फंड से एकमुश्त निकासी संभव होगी। 

11)सोने-चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग जरूरी हो गई है, हालांकि, ग्रामीण इलाकों में 1 साल तक छूट रहेगी। 

12) बीमा रेग्युलेटर IRDAI ने चेंज लिंक्ड और नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में बदलाव की घोषणा की है। इससे प्रीमियम महंगा होगा

13) एलआईसी ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लगने वाले चार्ज को भी खत्म करने की घोषणा की है

14) 15 जनवरी के बाद एनएच से गुजरने वाली गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य होगा। 1 करोड़ फास्टैग जारी हुए हैं। फास्टैग नहीं हुआ तो दोगुना टोल चुकाना होगा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें