Advertisement

बेस्ट संग्रहालय अब रानीबाग में!


  बेस्ट संग्रहालय अब रानीबाग में!
SHARES

रेलवे की तरह अब मुंबईकरो को बेस्ट का इतिहास जानने के लिए एक संग्राहलय का तोहफा मिलनेवाला है। बेस्ट समिती के अध्यक्ष अनिल कोकील का कहना है की भायखला के रानीबाग उद्यान में इस संग्राहलय को तैयार किया जाएगा। जिसके लिए बीएमसी को इस बाबत एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है। रानीबाग में जिस जगह पर पेंग्विन को रखा गया है उसके उपरी मंजिल पर इस संग्राहलय को तैयार करने की योजना है।

फिलहाल आणिक नगर में बेस्ट संग्राहलय है। जहां कई लोग समय का अभाव होने के कारण पहुंच नहीं पाते है। रानीबाग में पेंग्विन आने के बाद से पर्यटको की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिसे देखते हुए बेस्ट ने अप संग्राहलय को रानीबाग में बनाने का प्रस्ताव रखा है जिससे इस संग्राहलय को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके। साथ ही बेस्ट ने 6 और 7 अगस्त को रविंद्र नाट्य मंदिर में बेस्ट से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें