Advertisement

बीजेपी का गंभीर आरोप, गैरकानूनी फेरिवालो के पिछे महापौर का हाथ


बीजेपी का गंभीर आरोप, गैरकानूनी फेरिवालो के पिछे महापौर का हाथ
SHARES

बांद्रा के लिंक रोड पर स्थित फेरिवालो पर कार्रवाई करने के कारण अधिकारी को धमकी देने का महापौर पर लगे कथित आरोप के बाद बीजेपी ने अब महापौर पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। बीजेपी का कहना है की इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल महापौर को शोभा नहीं देता। साथ ही इस बात से साबित होता है की अवैध फेरिवालो के पिछें महापौर का हाथ है।बीएमसी मे बीजेपी के गट नेता  मनोज कोटक ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है।

कोटक का कहना है की लिंक रोड पर पैदल चलनेवाले यात्रियों को काफी तकलीफ होती है, जिसे देखते हुए बीएमसी इन अवैध फेरिवालो पर कार्रवाई कर रही है। न्यायालय के आदेश के बाद ही इन फेरिवालो पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन महापौर का नाम इस मामले में आने के कारण अब महापौर पर भी सवालियां निशान लगने लगा है।

इस जगह पर 165 फेरिवाले है जिसमें से 18 स्टॉल धारको ने कानून प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। लेकिन अगर अवैध फेरिवालो पर कार्रवाई करनेवाले बीएमसी कर्मचारियों को ऐसे ही धमकी दी गई तो आगे से कोई भी कर्मचारी इस तरह का काम करने से बचेगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें