Advertisement

फेरीवालों पर 'सिंघम' की कार्रवाई, लाखो रुपए का सामान जप्त


फेरीवालों पर 'सिंघम' की कार्रवाई, लाखो रुपए का सामान जप्त
SHARES

मालाड रेलवे स्टेशन के बाहर फेरीवालों में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब स्थानीय बीएमसी अधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ कार्रवाई करने पहुंचे। स्थानीय अधिकारी का नाम अविनाश कांबले है जिनकी नियुक्ति हुए अभी मात्र 4 दिन ही हुए, लेकिन अविनाश ने आते ही अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई करके यह जता दिया कि अब अवैध फेरीवालों की मनमानी नहीं चलेगी। चौंकाने वाली बात यह है कि फेरीवालों पर कार्रवाई करने से पहले अविनाश ने अपने सभी स्टाफ का मोबाइल फोन जमा करवा लिया था ताकि कोई भी फेरीवालों को सूचित नहीं कर सके। अब स्थानीय लोग अविनाश को सिंघम के नाम से पुकार रहे हैं।


क्या था मामला?

जानकारी के मुताबिक दिवाली त्योंहार के मद्देनजर मलाड स्टेशन के बाहर हर साल की तरह इस बार भी अवैध फेरीवाले अपना धंदा लगाए थे। कई बार बीएमसी द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी ये फेरीवाले बीएमसी अधिकारीयों को 'मैनेज' कर लेते हैं। इन फेरीवालों की वजह से सड़क पूरी तरह से जाम रहता है और लोगों को आने जाने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।


लाखों का सामान जब्त 

लेकिन रविवार का नजारा कुछ अलग था, सड़कों पर फेरी लगाए फेरीवालों की दूकान बीएमसी वाले जब्त कर रहे थे। फेरीवालों के द्वारा लाख गुहार लगाने के बाद भी बीएमसी अधिकारी नहीं मान रहे थे, और यह सारी कार्रवाई हुई अविनाश कांबले के नेतृत्व में।अचानक बीएमसी की इस कार्रवाई से फेरीवालों में भगदड़ मच गयी।

कांबले के मुताबिक जब तो तीन दिन पहले कार्रवाई करने आये थे तो यहां एक भी फेरीवाले नहीं थे, क्योंकि उनके आने की सूचना स्टाफ के किसी आदमी ने पहले से ही किसी ने फेरीवालों को कर दी थी, लेकिन इस बार अविनाश ने सबसे पहले अपने सभी स्टाफ का मोबाइल जमा करवा लिया और उसके बाद यह कार्रवाई शुरू की, नतीजा कई फेरीवालों की दूकान जब्त हो गयी और कई लाख रुपए का सामान भी जप्त किया गया।

कोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियां 

आपको बता दें कि एलिफिंस्टन भगदड़ हादसे के बाद मनसे ने फेरीवालों के खिलाफ आंदोलन चलाया था। मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद कोर्ट की तरफ से फेरीवालों के लिए नियम कानून बनाए गए थे जिसके तहत फेरीवालों को किसी भी रेलवे स्टेशन से 150 मीटर दायरे से बाहर अपना फेरी का धंदा लगाना होगा। लेकिन फेरीवाले कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए स्टेशन के बाहर फेरी का धंदा लगाते हुए देख जा सकते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें