Advertisement

नाले के बंद होने से लोग परेशान!

नाला बंद करने के बाद बीएमसी ने नहीं दिया कोई पर्याय

नाले के बंद होने से लोग परेशान!
SHARES

मुंबई के कांदिवली इलाके में लालजी पाड़ा इलाके में नाले को अचानक बंद किये जाने से स्थानिय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।    नाले की स्थिती काफी खराब होने के कारण बीएमसी ने अब उसे बंद कर दिया है , हालांकी इसके पहले बीएमसी की ओर से स्थानिय लोगों को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई और ना ही ब्रिज बंद करने बाद इसके पर्याय के लिए कोई विकल्प खोला गया है।  स्थानिय निवासियों को इलाके से बाहर निकलने में ही लगभग 10 मिनट लग जाते है।  


स्थानिय नागरिको ने कई बार इस नाले के खराब होने की स्थिती की जानकारी बीएमसी को दी थी। इसके साथ लोगों ने  स्थानिय विधायक और नगरसेवक से भी इस ब्रिज की मरम्मत की बात कही थी। लेकिन नागरिको ने इसके साथ यह भी मांग की थी की अगर इस नाले को बंद किया जाता है तो इसके लिए पर्याय के रुप में किसी और रास्ते का बंदोबस्त किया जाए क्योकी इलाके से निकलने का यही एक रास्ता है।

स्ट्रीट लाइट्स का भी बंदोबस्त नहीं

इतना ही नहीं  इस नाले के पास आने जानेवाले लोगों को रात के समय भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। नाले के पास किसी भी तरह की कोई भी स्ट्रीट लाइट्स ना होने के कारण रात में इन नाले के पास से होकर गुजरना भी काफी खतरनाक होता था

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें