Advertisement

मेट्रो 7 का कार्य पूरा होने तक नेस्को ग्राउंड में कोई भी कार्यक्रम नहीं?

बीएमसी ने नेस्को ग्राउंड के पास होनेवाले ट्रैफिक को देखते हुए ये फैसला लिया है।

मेट्रो 7 का कार्य पूरा होने तक नेस्को ग्राउंड में कोई भी कार्यक्रम नहीं?
SHARES

बीएमसी ने मेट्रो 7 का काम पूरा होने तक गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में बीएमसी ने किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से मना कर दिया है। बीएमसी की कहना है की मेट्रो के कार्य की वजह से पहले ही नेस्को ग्राउंड के आसपास काफी ट्रैफिक लगता है और जिस दिन नेस्को ग्राउंड में किसी भी तरह का कार्यक्रम रखा जाता है उस दिन ट्रैफिक और भी बढ़ जाता है , लिहाजा बीएमसी ने मेट्रो 7 का कार्य पूरा होने तक नेस्को ग्राउंड में किसी भी तरह का कार्यक्रम रखने की मनाही कर दी है।

बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लिया फैसला

अंधेरी -दहिसर मेट्रो कार्य यानी की मेट्रो 7 के कार्य के कारण इलाके में काफी ट्रैफिक लगता है। आपको बता दे की नेस्को मुंबई के सबसे व्यस्ततम ग्राउंड में से एक है। नेस्टो के पास गाड़ियों की बढ़ती संख्या और उनसे होनेवाले ट्रैफिक के कारण मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नेस्को और बीएमसी को एक पत्र भी लिखा था, जिससे यहां के ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो सके।

 2019 तक का लक्ष्य

सरकार ने मेट्रो 7 के कार्य को पूरा करने के लिए 2019 तक का लक्ष्य रखा है । हालांकी नेस्को की ओर से अभी तक इसपर कोई भी प्रतिक्राया नहीं दी गई है और वह इस मामले पर बीएमसी से बात करेंगे।


यह भी पढ़े- केरला बाढ़ पीड़ितों के लिए वसई पुलिस का अनोखा राखी कार्यक्रम

यह भी पढ़े- मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के बीच सीधी हवाई सेवा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें