Advertisement

एमआरपी से ज्यादा पैसे मांगे तो इस नंबर पर करे शिकायत


एमआरपी से ज्यादा पैसे मांगे तो इस नंबर पर करे शिकायत
SHARES

देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी लागु हो गई है। जिसके बदा कई जगहों पर जीएसटी के नाम से कई दुकानदार और व्यापारी ग्राहको से मनमाना दाम वसुल रहे है। जिसे देखते हुए अब एरक स्पेशल नंबर जाहीर किया गया है। जहां पर शिकायतकर्ता ऐसे किसी भी दुकानदार की शिकायत कर सकता है जो उससे एमआरपी से ज्यादा पैसे ले।

कहां करें शिकायत-
Legal Metrology Maharashtra Consumer Grievances नाम के फेसबुक पेज पर आप शिकायत कर सकते है या फिर 9869691666 पर आप वाट्सएप कर शिकायत कर सकते है। इनके अलावा आप dclmm_complaints@yahoo.com पर ईमेल कर भी शिकायत कर सकते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें