Advertisement

Coronabirus pendamic : 48 घंटे में 131 पुलिस हुए कोरोना से संक्रमित, 20 की मौत

राज्य के ऐसे 1889 पुलिस कर्मचारी ऐसे हैं जो कोरोना मरीजों के सीधे संपर्क में आने से पीड़ित हो गए हैं, इनमें 207 अधिकारी हैं और बाकी कर्मचारी। हालांकि इनमें से 838 ऐसे भी कर्मचारी हैं जो कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं, और उन्होंने फिर से अपनी ड्यूटी जॉइन

Coronabirus pendamic : 48 घंटे में 131 पुलिस हुए कोरोना से संक्रमित, 20 की मौत
SHARES

कोरोना महामारी यानी Covid-19 का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र ने देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में पुलिस (maharashtra police) विभाग के कर्मचारी लगातार इस बीमारी के चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। इनकी मौत का कारण अपर्याप्त कर्मचारी, रेड जोन और कंटेन्मेंट जोन में ड्यूटी करना, 24 घंटे ड्यूटी पर हाजिर रहना और बढ़ते हुए मरीज, जैसे कई कारण हैं।

लगभग राज्य के ऐसे 1889 पुलिस कर्मचारी ऐसे हैं जो कोरोना मरीजों के सीधे संपर्क में आने से पीड़ित हो गए हैं, इनमें 207 अधिकारी हैं और बाकी कर्मचारी। हालांकि इनमें से 838 ऐसे भी कर्मचारी हैं जो कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं, और उन्होंने फिर से अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली।

अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई पुलीस (mumbai police) में अब तक 656 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस के कर्मचारी अपने ड्यूटी मुस्तैदी के साथ दे रहे हैं।


पिछले 24 घंटे में राज्यभर से 80 पुलिस के जवानों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। 

नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस जे जवान ने कहा कि, इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का कोरोना से पीड़ित होने का जो कारण है वह आम लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं करना है। लापरवाह लोग घर से बाहर निकलकर भीड़ जमा करते हैं, अनायास ही घूमते हैं, और ऐसे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को सीधे उनके संपर्क में जाना पड़ता है। और इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इनके साथ काफी देर तक रहना पड़ता है, इसीलिए पुलिस के जवान अधिक मात्रा में कोरोना के संपर्क में आ रहे हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें