Advertisement

COVID-19: मीरा-भायंदर में हटा टोटल लॉकडाउन तो सड़कों पर उमड़े लोग!

पूर्ण बंदी के हटते ही भायंदर (Bhayandar)की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला, जहां कुछ लोग सड़कों पर सब्जी और फल बेचते नजर आए, तो वही राशन और अन्य दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आई।

COVID-19: मीरा-भायंदर में हटा टोटल लॉकडाउन तो सड़कों पर उमड़े लोग!
SHARES

मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) ने शुक्रवार से शहर वासियों को रियायत दी है, यहां पर शर्तों के साथ पूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) को हटा दिया गया है। पर पूर्ण बंदी के हटते ही भायंदर (Bhayandar)की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला, जहां कुछ लोग सड़कों पर सब्जी और फल बेचते नजर आए, तो वही राशन और अन्य दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आई। इसके साथ ही लोग रोड पर चलते फिरते भी नजर आए।

मीरा-भायंदर में कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) केस की संख्या 400 से ऊपर पहुंच चुकी है। साथ ही यहां पर इस बीमारी के चलते 12 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। गुरुवार को मीरा-भायंदर में COVID-19 के 13 नए के सामने आए हैं। इसके साथ यह टोटल संख्या 403 हो चुकी है। गुरुवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। साथ ही 252 लोग रिकवर हुए हैं। 

शुक्रवार से पूर्ण लॉकडाउन हटने के बाद A/C इलेक्ट्रिक रिपेयर की दुकान, प्लंबिंग और हार्डवेयर जैसी दुकान सुबह 9:00 बजे से शाम को 3:00 बजे तक खुली रहेगी. इसके अलावा ग्रॉसरी स्टोर और दूसरी एससेंशल दुकानें सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक खुली रहेगी। हालांकि पूर्णलॉक डाउन हटने के बाद भी सब्जी, फल, मछली, मटन और चिकन की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वही होम डिलीवरी की सुविधा सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें