Advertisement

COD के पास इमारतों के रिडेवलपमेंट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया ये आश्वासन!

सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (COD) के आसपास की जर्जर इमारतों के पुर्ननिर्माण का कार्य पिछले कई सालों से रुक हुआ है

COD के पास इमारतों के रिडेवलपमेंट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया ये आश्वासन!
SHARES

मलाड और कांदिवली इलाको में सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (COD) के आसपास की इमारतों के मरम्मत का  काम पिछले कई सालों से रुक हुआ हैं। आर्मी का कहना है कि COD के आसपास इमारतों के पुर्ननिर्माण से COD की सुरक्षा में सेंध लग सकती है और इन इमारतों का दुरुयोग भी किया जा सकता है। आर्मी के ऑब्जेक्शन के बाद अभी तक मलाड और कांदिवली में COD के आसपास स्थित इमारतों के रिडेवलपमेंट का काम अभी तक रुक हुआ हैं। हालांकि जर्जर इमारतों में रहनेवाला ने कई साल पहले ही इमारत को खाली कर दिया है लेकिन रिडेवलपमेंट में आनेवाली समस्या के कारण अब रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को हाथ मे लेनेवाले बिल्डरों ने भी रहिवासियो को भाड़ा देना बंद कर दिया है। 

स्थानीय सांसद ने इस बाबत देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिखकर इसका समाधान निकालने की मां की थी एयर लोकसभा में भी इसके लिए प्रश्न पूछा था। जिसपर जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने लोगो को इसके लिए आस्वस्त किया हैं।  उत्तर देते हुए पत्र में रक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों को स्पष्ट किया है एवम् कहा है कि "  सरकार सांसद के सुझावों पर विचार करेगी और कोई नए संशोधन यदि संभव होंगे तब आपको शीघ्र ही उसकी जानकारी दी जाएगी , किसी भी सैन्य क्षेत्र के आसपास रहिवासी इमारतों के पुनर्निर्माण/दुरुस्ती के लिए सैन्य क्षेत्र की सुरक्षा एवम् रहिवासी नागरिकों की मांग  दो विषयों के आधार  पर विचार कर निर्णय लिया जाता है",


COD में रिडेवलपमेंट के काम के रुके हुए के कारण लगभग 3 हजार से भी ज्यादा परिवार इससे प्रभावित हो रहे है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें