Advertisement

मीरा भायंदर में भी उठी कोविड रैपिड टेस्ट किट्स की माँग

विधायक प्रताप सरनाईक ने मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त को पत्र लिखा है । जिसमें उन्होंने कोविड-19 की जाँच के लिए ‘कोविड रैपिड टेस्ट किट्स’ की माँग की है ।

मीरा भायंदर में भी उठी कोविड रैपिड टेस्ट किट्स की माँग
SHARES

मीरा-भायंदर में कोविड-19 की संख्या को देखते हुए ओवला-माजीवाड़ा क़े विधायक प्रताप सरनाईक ने मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त को पत्र लिखा है । जिसमें उन्होंने कोविड-19 की जाँच के लिए ‘कोविड रैपिड टेस्ट किट्स’ की माँग की है । सरनाईक का कहना है कि कोविड रैपिड टेस्ट से धारावी और मुंबई के करोना की संख्या में कमी आयी हैं ।

कोविड रैपिड टेस्ट किट्स को साउथ कोरिया की एक कंपनी ने बनाया है। इस किट की खास बात यह है कि नतीजे आधे घंटे में आ जाते है । सरनाईक ने एक लाख टेस्ट किट मगाने की माँग की है। मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) में रविवार को COVID-19 के 119 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक कल इस बीमारी से 7 लोगों की मौत हो गई है।  अब तक मीरा-भायंदर में COVID-19 के टोटल 5568 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 191  लोगों की जान भी जा चुकी है।

रविवार को मीरा-भायंदर में 119 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 5568 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 191 पहुंच गया है। रविवार को इस बीमारी से 127 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 4113 को पार कर चुका है।



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें