Advertisement

मंत्रालय में जहर पिकर आत्महत्या करनेवाले धर्मा पाटिल के परिवार को मिलेंगे 54 लाख रुपये !

धर्मा पाटील के जमीन की मुल्यांकन की एक रिपोर्ट भी जिला अधिकारी ने उर्जा विभाग को दी है। जिसके आधार पर धर्मा पाटील के परिवारवालों को ये मुआवजा दिया जाएगा।

मंत्रालय में जहर पिकर आत्महत्या करनेवाले धर्मा पाटिल के परिवार को मिलेंगे 54 लाख रुपये !
SHARES

मंत्रालय में जहर पिकर आतमहत्या करनेवाले किसान धर्मा पाटिलके परिवारवालों को सरकार की ओर से 54 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही धर्मा पाटील के जमीन की मुल्यांकन की एक रिपोर्ट भी जिला अधिकारी ने उर्जा विभाग को दी है। जिसके आधार पर धर्मा पाटील के परिवारवालों को ये मुआवजा दिया जाएगा।


...तो इसलिए देरी से चलती है मध्य रेलवे !


पाटील की पांच एकड़ जमीन के लिए 54 लाख रुपये के मुआवजे की सिफारीश की गई है। मनरेगा कानून के अनुसार धर्मा पाटील के नाम पर 28 लाख 5 हजार 984 रुपये तो उनके पुत्र नरेंद्र पाटील के नाम पर 26 लाख 42 हजार 148 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही 12 प्रकल्प से प्रभावित होनेवाले किसानो को भी बढ़कर मुआवजा दिया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें