Advertisement

डोंगरी इमारत हादसा - मरनेवालों की संख्या 14 हुई

सरकार ने मुआवजे का भी एलान कर दिया है

डोंगरी इमारत हादसा - मरनेवालों की संख्या 14 हुई
SHARES

मंगलवार को डोंगरी इलाके में केशरबाई नाम की इमारत का उपरी हिस्सा गिरने के बाद इस हादसे में मरनेवालों की संख्या अब बढ़कर 14 हो गई है।  मरनेवालों में एक 18 महीने का बच्चा और चार महिलाएं शामिल हैं। इमारत के मलबे से 10 घायल लोगों को निकालने में बचावकर्मियों को सफलता मिली है। केशरबाई इमारत में अभी भी  भी 6 के लगभग परिवारों के फंसे होने की आशंका है। घायलों का इलाज पास के ही जे जे अस्पताल में किया जा रहा है।  

बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों की पहचान साबिया निसार शेख (25), सायरा रेहान शेख (25), के. अमीराजान (13), सना सलमानी (25), जुबैर सलमानी (20), अब्दुल सत्तार कालू शेख (55), मुजम्मिल मंसूर सलमानी (15), जावेद इस्माइल (34), अरहान शहजाद (40), इब्राहीम (डेढ़ साल) के रूप में हुई है।


बचाव अभियान के दौरान सबसे पहले 6-7 साल के एक बच्चे को मलबे से बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री  देवेंद्र फड़मवीस ने   मृतक आश्रितों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान  और घायलों को  50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें