Advertisement

GST Bhavan Fire: आग बुझाई गयी, कोई हताहत नहीं


GST Bhavan Fire: आग बुझाई गयी, कोई हताहत नहीं
SHARES

मुंबई के मझगांव (Mazgaon) में स्थित जीएसटी भवन (GST Bhavan) में लगी आग को बुझा (douse fire) दिया गया है। गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि (no causality) नहीं हुई है। आग को बुझाने में लगभग 4 घंटे से भी अधिक तक का समय लग गया। इस आग को बुझाने के लिए 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके (Fire Brigade) पर पहुंची थीं और 100 से अधिक फायर कर्मचारी (fire fighters) प्रयासरत थे।

सोमवार सुबह के समय जब जीएसटी भवन की नई वाली बिल्डिंग में आग आग लगी तो हड़कंप मच गया। आग बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर लगी थी। आग लगने के बाद आनन-फानन में इमारत को खाली करवा दिया गया। हालांकि कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए थे लेकिन उन्हें भी सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया।


मौके पर खुद उपमुख्यमंत्री अजित पवार (ajit pawar) और बीएमसी कर्मचारी प्रवीण परदेशी (praveen pardeshi) पहुंच कर हालात का जायजा लिया। दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-3 (भीषण) की आग थी। 

हालांकि आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अँधेरी के MIDC इलाके में भी आग लग गयी थी, जिसमें एक महिला घायल हो गयी थी।

पढ़ें: मजगांव के GST भवन में लगी आग

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें