Advertisement

बिहार में 15 मई तक फुल लॉकडाउन

गौरतलब है कि बिहार में पिछले कई दिनों से हर दिन करीब 10 से 13 हजार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे।

बिहार में 15 मई तक फुल लॉकडाउन
SHARES

बिहार (bihar) में कोरोना (Covid19) के बढ़ते केसों को देखते हुए नीतीश सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत 15 मई तक फुल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया है कि, सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।

इस लॉकडाउन (lockdown)में आवश्यक कार्यों को छोडकर अन्य सभी कार्यों को करने पर प्रतिबंध रहेगा।

गौरतलब है कि बिहार में पिछले कई दिनों से हर दिन करीब 10 से 13 हजार कोरोना (Coronavirus)  के नए मरीज सामने आ रहे थे। किसी दिन तक तो ये आंकड़ा 15 हजार तक भी पहुंचा जाता था।

तीन मई केे अपडेट के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 11407 नए मामले सामने आए थे।और 82 लोगों की मौत भी हो गई।

बिहार में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 2821 हो गई है। वहीं पिछले साल से अब तक कुल 509047 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

हालांकि बिहार में कड़े प्रतिवंध लगाए गए थे बावजूद इसके लोगों द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। 

शादी ब्याह के मौके पर लोगों की भीड़ जुटती थी और सोशल डिस्टेंस (social distance) सहित कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का भी पालन नहीं किया जा रहा था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें